
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने मऊगंज जिले की घटना पर दुख: जताया हैं। उन्होंने एएसआई की आकस्मित मौत पर संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने डीजी को मौके पर पहुंचकर पर्यवेक्षण के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए हैं।
इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं- CM डॉ मोहन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मऊगंज की घटना पर दुख: जताया हैं। उन्होंने कहा कि कल देर शाम को घटनाक्रम हुआ, जिसमें एक एएसआई और एक युवक की मौत हुई है। कुछ लोग घायल हुए हैं, सबका इलाज चल रहा है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मैंने वरिष्ठ अधिकारी और प्रभारी मंत्री को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश शांति का टापू है इस प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत 2 की मौत: तहसीलदार, टीआई-एएसआई समेत कई घायल, BNS की धारा 163 लागू, ये है पूरा मामला
मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
वहीं सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुःखद मृत्यु हुई है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। घटना में अन्य घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए रीवा चिकित्सालय भेजा गया है।
उन्होंने आगे लिखा- घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में धारा 163 लागू कर डीआईजी रीवा, एसपी मऊगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। एडीजी रीवा जोन मौके पर पहुंच रहे हैं, साथ ही मैंने डीजी पुलिस को मौके पर पहुंचकर पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया है। इस तरह की अमानवीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: दो हिस्सों में बटी इंटरसिटी… ट्रेन के चार डिब्बे हुए अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप, गाड़ी की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टला
PCC चीफ ने घेरा
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम लगातार इस बात को उठा रहे हैं कि, राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पहला प्रदेश बन गया जहां पुलिस की पिटाई होती है। एक दिन में तीन तीन जगह पुलिस की पिटाई होती है। इंदौर में पिटाई और फिर मऊगंज में पुलिसकर्मी की हत्या हो जाती है। एमपी की पुलिस अवैध धंधों का संरक्षण करती है, इसलिए पुलिस का डर खत्म हो चुका है।
कांग्रेस राजनीति न करें- बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही बाकी के आरोपियों को पकड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव नजर बनाए हुए है। शांति व्यवस्था बनी हुई है। कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति न करें।
ये भी पढ़ें: पानी टंकी में दो शव मिलने से फैली सनसनीः दोनों मृतक ऑयल मिल के थे कर्मचारी, हत्या या हादसा जांच जारी
ये है मामला
आपको बता दें कि मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गडरा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। बताया गया कि एक युवक को बंधक बना लिया था। घटना की सूचना पर पुलिस विवाद को शांत कराने और बंधक युवक को छुड़ाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने अचानक आक्रामक रुख अपनाते हुए पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े।
ASI समेत दो की मौत, कई घायल
इस घटना में एसएएफ के ASI रामगोविंद गौतम की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य युवक की भी मौत हुई है। वहीं तहसीलदार पानिका, शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती, एएसआई जवाहर सिंह यादव और पुलिसकर्मी बृहस्पति पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का बड़ी मुश्किल से बचा कर मऊगंज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सभी को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें: चंबल नहर में नहाने गए 4 बच्चे तेज बहाव में बहेः तीन को सुरक्षित निकाला, 13 साल की बच्ची लापता, तलाश जारी
धारा 163 लागू
घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। फिलहाल गांव में धारा 163 लगा दी गई है। मौके पर कलेक्टर-एसपी मौजूद है, गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें