राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के बंद मिलों के मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। अब रतलाम और ग्वालियर मिल के मजदूरों को न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बकाया भुगतान की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने इंदौर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों को 300 करोड़ रुपए दिलवाये, जिससे 30 साल पुराना विवाद खत्म हुआ। रतलाम की सज्जन मिल और ग्वालियर की मिल के लिए भी इसी तरह के प्रयास जारी हैं। यानी जल्द ही रतलाम की सज्जन मिल के मजदूरों का बकाया भुगतान होगा। ग्वालियर मिल के मजदूरों का बकाया भी भुगतान होगा।
ये भी पढ़ें: अब एक साल में होगी मास्टर डिग्री: CM डॉ. मोहन का बड़ा फैसला, माखनलाल यूनिवर्सिटी में साइबर और AI की भी होगी पढ़ाई
आपको बता दें कि रतलाम की सज्जन मिल 1996 में बंद हो गई थी। 1988 में कोर्ट ने ग्वालियर मिल को आधिकारिक रूप से बंद घोषित कर दिया था। उस समय 8037 कर्मचारी मिल में कार्यरत थे। 6000 कर्मचारियों की 135 करोड़ की देनदारी बकाया है। इंदौर की हुकुमचंद मिल के 4800 मजदूरों को भुगतान हो चुका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें