राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में हो रहे धान उपार्जन कार्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि किसानों को समय पर उपार्जित धान की राशि मिले। एमपी में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 23 जनवरी तक होगी। अब तक 36 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन हो चुका हैं।

गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन बैठक की। जिसमें उन्होंने अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा और प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण रश्मि अरूण शमी से धान उपार्जन के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को किसानों की उपार्जित धान की राशि समय पर देने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन 362 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को देंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ, आज और कल कांग्रेस की बड़ी बैठक

इस बैठक में बताया गया कि प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अब तक साढ़े पांच लाख किसानों से अधिक किसानों से 36 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी जिलों में उपार्जन केंद्रों पर संपन्न हो चुकी है। प्रदेश में लगभग 44 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन का अनुमान है। धान का उपार्जन 23 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। किसानों के खाते में 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना में शामिल होने का जज्बा कड़ाके की सर्दी पर भी भारी, अग्निवीर बनने ग्वालियर-मुरैना से रवाना हुए युवा, कहा- आर्मी में एक दिन मौका मिले या 4 साल का…

मकर संक्रांति पर प्रदेशभर में होंगे कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मकर संक्रांति पर प्रदेश में हो रहे विविध कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी ली। मकर संक्रांति पर प्रदेश में 12 से 14 जनवरी के मध्य लाडली बहनों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इन कार्यक्रमों में बहनों को गुड़-तिल खिलाने, कंगन और अन्य उपहार देने से जुड़े कार्यक्रम होंगे। जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की गतिविधियों को भी इन कार्यक्रमों से संबद्ध किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेशभर में होगा। सभी कार्यक्रमों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m