MP Morning News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर और छतरपुर के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। वहीं छतरपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में सहभागिता करेंगे। यहां रोड शो और स्थानीय कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ मोहन सुबह 09.30 बजे – कुशाभाऊ ठाकरे हॉल – स्वदेशी से स्वावलंबन संगोष्ठी सह प्रदर्शनी में सहभागिता। सुबह 10.40 बजे भोपाल से ग्वालियर रवाना होंगे। 11.35 बजे ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।

इसके बाद 02.30 बजे ग्वालियर से छतरपुर रवाना होंगे। दोपहर 03.20 बजे छतरपुर मेला ग्राउंड में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शिरकत करेंगे। शाम 04.30 बजे रोड-शो, शाम 05.05 बजे ग्रंथालय का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 05.30 बजे छतरपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे और शाम 06.50 बजे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री आपकी अदालत में करेंगे संवाद

सीएम डॉ. मोहन यादव का एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह के ‘आपकी अदालत’ संवाद कार्यक्रम में विशेष साक्षात्कार आज रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस विशेष साक्षात्कार में मध्यप्रदेश के विकास एवं समसामयिक मुद्दों पर संवाद करेंगे।

भोपाल शहर में बनेंगी 2 नई ‘मल्टीलेवल पार्किंग’

राजधानी भोपाल में 2 नई ‘मल्टीलेवल पार्किंग’ बनेंगी। नगर निगम ने दोनों परियोजनाओं के लिए डीपीआर तैयार कर नगरीय आवास मंत्रालय को भेजा है। 10 नंबर मार्केट और आईएसबीटी पर करीब 50 करोड़ की लागत से ‘मल्टीलेवल पार्किंग’ बनेगी। दोनों स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। दोनों पार्किंगों का डिजाइन एक जैसा होगा, जिसमें 5 मंजिलें होंगी। जहां 1500 से अधिक वाहन पार्क हो सकेंगे।

खेल दिवस पर आयोजन

30 अगस्त को सुबह 10:30 बजे नर्मदा क्लब, भोपाल में खेल विषयों पर विशेष सेमिनार होगा। जिसमें पूर्व क्रिकेटर और मोटिवेशनल स्पीकर मदनलाल शर्मा, स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डॉ. मनोज नागर, हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट डॉ. संजना किरन, एंटी-डोपिंग अधिकारी शशिकांत भारद्वाज व्याख्यान देंगे। दोपहर 3 बजे टीटी नगर स्टेडियम में महिला फुटबॉल मैच (सरदारपुर बनाम विचारपुर) खेला जाएगा।

MCU के सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर, मीडिया और योग विषयों के सांध्यकालीन पीजी डिप्लोमा में प्रवेश जारी हैं। इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.mcu.ac.in पर विजिट करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H