कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताया हैं। उन्होंने परिवार को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीं मंत्री राकेश सिंह ने देर रात त्रिमूर्ति नगर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घटना की पुनरावृत्ति न होने के निर्देश दिए है।
दरअसल, रविवार को जबलपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी। गोहलपुर थाना क्षेत्र के मनमोहन नगर अस्पताल परिसर में कान्हा विश्वकर्मा (10) और विनायक विश्वकर्मा (12) क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान बॉल झाड़ियों में चली गई। जिसे लेने गए बच्चे खुले सेप्टिक टैंक में डूब गए। मृतक बच्चे सगे भाई थे। वे त्रिमूर्ति नगर के गली नंबर 4 के रहने वाले थे। प्रशासनिक लापरवाही को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है।
ये भी पढ़ें: सेप्टिक टैंक में डूबने से दो भाइयों की मौत: क्रिकेट खेलने के दौरान झाड़ी में बॉल उठाए गए थे, शोक में डूबा परिवार
आपको बता दें कि मनमोहन नगर में सामुदायिक अस्पताल खोलकर प्रशासन ने जमकर वाहवाही बटोरी थी। लेकिन इसी जगह सेप्टिक टैंक को खुला छोड़ने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। वहीं एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। किसी की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

