शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त पदों को भरने का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर सतत् रूप से नियुक्तियों का कार्य होने से विभागों के नियमित कार्यों में भी गति आ रही है। साथ ही वर्षों बाद पदोन्नतियों की प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने से भी बड़ी संख्या में पदों पर नियुक्ति का कार्य आसान हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारी नवीन शासकीय भर्तियों के कार्य की सतत् समीक्षा करें।

सीएम डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में हुई एक बैठक में विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों में नियुक्तियों के कार्य की निरंतर समीक्षा भी की जाए। मुख्य सचिव स्तर और अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागों को समय सीमा में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

ये भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा पर उज्जैन पहुंचे सीएम डॉ मोहन: महर्षि सांदीपनि आश्रम में की पूजा-अर्चना, कहा- महर्षि सांदीपनि की शिक्षा से भगवान श्रीकृष्ण को मिली जगद्गुरु की उपाधि

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्रम में विभागों से पालन प्रतिवेदन प्राप्त किया जाए। इस कार्य को आवश्यक समन्वय और सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार शुक्ल ने लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य स्तर से नवीन शासकीय भर्तियों की प्रगति से अवगत करवाया। इस मीटिंग में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय नीरज मंडलोई, सचिव मुख्यमंत्री सिबि चक्रवर्ती, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ: शत-प्रतिशत रिजल्ट के लिए इन स्कूलों को 5-5 लाख का पुरस्कार, CM ने कहा- अब स्कूल में टॉप करने वालों को मिलेगी इलेक्ट्रिक स्कूटी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H