शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण करेंगे। सीएम सागर में जन-कल्याण पर्व अंतर्गत विकास की अनेक सौगातें देंगे। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे।
नगर पालिका निगम एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास, सागर सिटी गवर्नेंस नगर पालिका निगम कार्यालय एवं दो जोनल सेंटर का लोकार्पण करेंगे। वहीं शाम को सीएम डॉ मोहन यादव दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री आज ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल करेंगे लॉन्च
मुख्यमंत्री डॉ मोहन आज ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल लॉन्च करेंगे। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा। प्रदेश की नई ड्रोन नीति पर एक दिवसीय एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। प्रशासन, नागिरक सेवाओं के लिए ड्रोन तकनीक के बढ़ते उपयोग और एमपी को देश का ड्रोन हब बनाने पर मंथन होगा। इस कार्यशाला को मुख्य सचिव अनुराग जैन भी संबोधित करेंगे।
संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक.
संगठन चुनाव को लेकर आज बीजेपी की बैठक होगी। जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर मीटिंग बुलाई गई है। इस बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश और चुनाव की ऑब्जर्वर सरोज पांडे भी मौजूद रहेंगी। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रभारी महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे।
कौशल प्रशिक्षण योजनाओं पर मंत्रालय में कार्यशाला
कौशल प्रशिक्षण योजनाओं पर आज कार्यशाला होगी। मंत्रालय में कौशल विकास पर आधारित एक वृहद कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 32 विभाग अपने कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण देंगे। कार्यशाला “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” की परिकल्पना को साकार करने का एक मजबूत प्रयास है। विभागीय योजनाओं के समन्वय और नवाचारों पर चर्चा होगी। कार्यशाला में औद्योगिक नीति, महिला बाल विकास, कृषि, जैसे विभागों द्वारा अपनी योजनाओं की प्रगति साझा करेंगे। आयोजन युवाओं के हुनर को निखारने का मौका देगा। वैश्विक अवसरों के लिए भी तैयार करेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक