हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को इंदौर जिले के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने शहर के सबसे बड़े शासकीय बाल चिकित्सालय चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के नवनिर्मित और कायाकल्पित स्वरूप का लोकार्पण किया। यह चिकित्सालय जनभागीदारी और सामाजिक सहयोग का बेहतरीन उदाहरण है, जहां लगभग आठ करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं उन्होंने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निवास पर पहुंचकर, पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में कायाकल्पित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय का लोकार्पण किया। इसके बाद चिकित्सालय के पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) का निरीक्षण किया और उसकी आधुनिक सुविधाओं की सराहना की। इस दौरान संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, डीन डॉ. अरविन्द घनघोरिया और अधीक्षक डॉ. प्रीति मालपानी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: इंदौर में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन: कहा- इतनी भीड़ कभी नहीं देखी, 20 मई को Indore में होगी कैबिनेट बैठक
दो चरण में होगा कायाकल्प
चिकित्सालय का कायाकल्प दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण का काम मई 2025 में पूरा हो चुका है, जिसमें वातानुकूलित वार्ड्स, पीआईसीयू, हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU), सीवियर मालन्यूट्रीशन ट्रीटमेंट यूनिट (SMTU), एक्स-रे कक्ष, मॉड्यूलर किचन, फाउलर बेड्स और आधुनिक शौचालय बनाए गए हैं। इस कायाकल्प की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका पूरा खर्च सामाजिक संगठनों, दानदाताओं, क्रेडाई इंदौर और सीएसआर फंड्स से जुटाया गया है, जो समाज के सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक मजबूत पहल है।
ये भी पढ़ें: MP में फसलवार मंडी मॉडल होगा लागू: तीन फसलों को मिलेगा जीआई टैग, CM डॉ मोहन बोले- उत्पादन बढ़ाएं, सरकार खरीदेगी किसानों से श्रीअन्न
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
सीएम डॉ मोहन इंदौर के पलसीकर कॉलोनी स्थित पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निवास पहुंचे। जहां उन्होंने वर्मा के बेटे गगन वर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने गगन वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री के साथ नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें