राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज इंदौर और धार जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम और पोषण पखवाड़ा अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह के सम्मलेन में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक भी करेंगे।

मुख्यमंत्री बुधवार को सुबह 11 बजे तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 1.20 बजे इंदौर जाएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.40 बजे एयरपोर्ट इंदौर से धार के कुक्षी के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3.30 बजे हीरा पैलेस में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 4.15 बजे पोषण पखवाड़ा अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह के सम्मलेन में शामिल होंगे। शाम 5.05 बजे धरमपुरी के मांडु में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम मांडू में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि, पदोन्नति घोषणा के लिए सीएम का जताया आभार

गेहूं उपार्जन पंजीयन के लिए अंतिम दिन

किसानों के लिए गेहूं उपार्जन पंजीयन के लिए आज अंतिम दिन है। मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 2 लाख 47 हजार 377 किसानों से 21 लाख 36  हजार मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। खरीदी के साथ अब तक लगभग 4000 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। इस तरह से गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। 

ICSI एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ‎(आईसीएसआई) में सीएस जून परीक्षा के लिए‎ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की आज अंतिम तारीख है। उम्मीदवार ऑफिशियल‎ वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। ‎आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च थी, लेकिन लेट फीस के ‎साथ आवेदन 9 अप्रैल तक भी किए जा सकेंगे।‎

ये भी पढ़ें: PM मोदी का MP दौरा: अमित शाह और नितिन गड़करी भी आएंगे प्रदेश, CM डॉ. मोहन ने कहा- करोड़ों के सड़कों की मिली सौगात

भोपाल में बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल के करीब 40 इलाकों में 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बाधित रहेगी। सुबह 7.30 से 9 बजे तक बावड़ियाकलां, सुमित्रा विहार, वरुण सोसाइटी एवं आसपास के इलाके, सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कैलाश नगर, रचना नगर, भारती निकेतन एवं आसपास, सुबह 10 से 11 बजे तक शीतल हाइट, सांई पार्क, कौशल नगर, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, फॉरच्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी एवं आसपास के क्षेत्र, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक राजेंद्र नगर, करारिया, हरसिद्धी कैम्पस, द्वारका नगर, कृष्णा नगर एवं आसपास के इलाकों में बत्ती गुल रहेगी।

वहीं सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चांदबड़, हिनोतिया, विजय नगर, दुर्गा नगर, सेमरा, गैस राहत हॉस्पिटल एवं आसपास, दोपहर 12 से 2 बजे तक बजरिया, बीईएस कॉलोनी, स्टेट बैंक एवं आसपास, दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक पुष्पा नगर, एलआईजी क्वार्टर, 80 फीट रोड, रेस्ट हाउस, एमपीईबी ऑफिस, नगर निगम ऑफिस, कम्मू का बाग, महामाई का बाग एवं आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H