राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। भोपाल की शीतलदास बगिया घाट पर मुख्यमंत्री ने श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की है। वहीं डॉ मोहन ने जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया है।
मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव भोपाल की शीतलदास की बगिया पहुंचे। जहां उन्होंने घाट साफ सफाई कार्य में सहभागिता की और सफाई मित्रों का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जल गंगा सम्वर्धन अभियान चल रहा है। आज शीतलदास बगिया में सफाई अभियान चलाया है। लोगों से यहीं अपील है स्वच्छता अपनाएं, जल के स्रोत बचाएं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई सहित ग्रामीण अध्यक्ष पर धोखाधड़ी का ममला दर्ज
मुख्यमंत्री ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। देवी अहिल्यामाता की जयंती महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है। भोपाल में महिला सम्मेलन का एक रिकॉर्ड बनेगा। इसके बाद वे भोपाल टॉकीज स्थित पुरानी बावड़ी पहुंचे। उन्होंने बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह की प्राचीन बावड़ियों का संरक्षण और पुनरुत्थान किया जाए। बावड़ियां हमारे पूर्वजों की जल संचय की दूरदृष्टि और प्रकृति के साथ सहअस्तित्व की भावना का प्रतीक हैं। इन परंपरागत जल स्रोतों का संरक्षण, भावी पीढ़ियों की जल सुरक्षा का आधार होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें