राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव बुधवार को नई दिल्ली के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेडी नड्डा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पीपीपी मॉडल पर आधारित चार नए मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस महीने मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। दरअसल, मध्यप्रदेश में पीपीपी मॉडल पर शुरू होने वाले चार मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन होना हैं। यह कार्यक्रम इस माह प्रस्तावित है। इसे लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम में आने का न्योता दिया।
ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए निर्देश- ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों और डॉक्टरों को आयुष्मान योजना से जोड़ें, बॉन्ड वाले डॉक्टर्स की भर्ती नियम बदलेगी सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में अन्य क्षेत्रों के साथ स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर जन सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। अभी और चार नए मेडिकल कॉलेज का भूमि-पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना धार, कटनी, पन्ना और बैतूल में होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आंमत्रण को स्वीकार करते हुए सहमति प्रदान की है। जल्द ही तारीख निर्धारित कर 4 नये मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आना हर्ष का विषय है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


