MP Morning News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज अंचल के दौरे पर रहेंगे। वे ग्वालियर और मुरैना जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री भक्ति भाव में भी डूबे नजर आएंगे।

ये रहेगा कार्यक्रम

  • भोपाल से ग्वालियर एयरपोर्ट
  • ग्वालियर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये पिपरसेवा औद्योगिक क्षेत्र पहुंचेंगे। जहां औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगे।
  • पिपरसेवा से एंती पर्वत स्तिथ त्रेतायुगीन शनिचरा मन्दिर पहुंचेंगे। भगवान शनिदेव का तेलाभिषेक करेंगे।
  • पोरसा के रजौधा गांव पहुंचेंगे। जहां वह सांदीपनि स्कूल और नवीन सामुदायिक अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।
  • अम्बाह पहुंच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अंचल के लाडले सपूत अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
  • अंबाह के बाद ग्वालियर पहुंच जीवाजी विश्विद्यालय अटल सभागार में महाराजा अग्रसेन महानाट्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • थाटीपुर स्तिथ थाटीपुर के राजा गणेश महोत्सव में मुख्यमंत्री पूजा अर्चना आरती करेंगे।
  • इसके बाद देर शाम ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

मुरैना में मन की बात सुनेंगे मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:00 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। सीएम डॉ मोहन मुरैना जिले के रिटल कला मंडल पीपरसेवा में मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सिवनी मालवा के केसला मंडल में मन की बात का श्रवण करेंगे।

संपत्ति कर में 6% छूट का आज आखिरी दिन

राजधानी भोपाल में संपत्ति कर में 6% छूट का आखिरी दिन है। जिसके चलते आज रविवार को भी नगर निगम के कार्यालय खुले रहेंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में 6 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जो सोमवार से बंद हो जाएगी। इसके बाद टैक्स में कोई भी छूट नहीं मिलेगी।

बीजेपी महिला मोर्चा का हल्ला बोल आज

बीजेपी महिला मोर्चा आज कांग्रेस कार्यालय का घेराव करेगी। राजधानी में दोपहर 12.30 बजे रेडक्रॉस चौराहे से कांग्रेस कार्यालय तक पैदल मार्च निकालेगी। कई जिलों में आज तो कुछ जिलों में कल जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहने पर महिला मोर्चा विरोध दर्ज कराएगी।

राष्ट्रीय खेल दिवस 2025: आज साइकिल रैली

राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 में आज रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसके चलते राजधानी भोपाल के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। रेतघाट चौराहा से वीआईपी रोड होकर कोहेफिजा चौराहा तक मार्ग परिवर्तित रहेगा। वाहन रेतघाट से मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट होकर लालघाटी की ओर जा सकेंगे। करबला से रेतघाट, किलोल पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग लेना होगा। रैली मार्ग पर भारी वाहन व बसें और मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन वाहनों को सामान्य रूप से आवागमन की अनुमति रहेगी।

यूजी और पीजी के लिए विशेष सीएलसी चरण

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये स्नातक-स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए विशेष सीएलसी चरण होगा। यह प्रक्रिया 1 से 6 सितंबर तक ही होगी। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह प्रवेश का अंतिम चरण है। सभी प्रवेश “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर प्रदान किए जायेंगे और यह सुविधा केवल रिक्त सीटों के लिए ही होगी। रिक्त सीटों की जानकारी विद्यार्थी के लॉगिन और महाविद्यालय के लॉगिन पर प्रदर्शित होंगी। पंजीकृत विद्यार्थी संबंधि कॉलेज में सीधे प्रवेश शुल्क जमा कर एडमिशन ले सकेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H