शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज गुरुवार को कई जिलों के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सागर, खंडवा, जबलपुर और इंदौर जाएंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

CM के आज के कार्यक्रम

सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 10.20 बजे सागर के गढ़ाकोटा में सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.40 से 01.15 बजे तक खंडवा के हरसूद में कई स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। तेंदूपत्ता समितियों, वन समितियों, जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे। जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम, छड़ी वितरण एवं विभिन्न हितलाभ वितरण कार्यक्रम समेत विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। चारखेड़ा गांव में कॉटेज का लोकार्पण और पार्क का भ्रमण भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: जातिगत जनगणना: CM डॉ मोहन यादव ने फैसले को बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी का माना आभार 

इसके बाद शाम 5 बजे खंडवा से जबलपुर जाएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे कलेक्टर कार्यालय जबलपुर नवीनीकृत राजस्व अभिलेखागार का लोकार्पण करेंगे। शाम 7 बजे कलचुरी भवन जबलपुर में अधिकारियों की बैठक लेंगे। रात 8 बजे इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम में शमिल होने के बाद यही रात्रि विश्राम करेंगे।

आज से तबादले के लिए आवेदन

आज से 30 मई तक तबादले कि लिए अधिकारी कर्मचारी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान राज्य स्तर से जारी होने वाले हर आदेश को संबंधित विभाग के ई-ऑफिस में रजिस्टर कराने के बाद ही जारी किया जा सकेगा। हालांकि तबादले की मंजूरी के बाद भी सामान्य प्रशासन विभाग अभी तक नई तबादला नीति जारी नहीं कर सका है।

इस दिन आएगा एमपी बोर्ड रिजल्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। एमपी 10वीं-12वीं का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में आएगा। सीएम डॉ मोहन यादव ने समय पर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: जातिगत जनगणना सबका साथ, सबका विकास और सबके कल्याण के लिए, केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- कांग्रेस और इंडी गठबंधन में श्रेय लेने की मची होड़ 

भोपाल में आज भी बिजली सप्लाई रहेगी प्रभावित

भोपाल में गुरुवार को 60 इलाकों में बत्ती गुल रहेगी। सुबह 5 से 6 बजे तक एमपी नगर जोन-2 एवं आसपास के इलाके, सुबह 9 से 10 बजे तक अंसल ग्रीन, डी-मार्ट, जानकी अपार्टमेंट, फाइन एवेन्यू, गेहूंखेड़ा, तहसील कार्यालय, वंदना नगर, सेंट जोसेफ स्कूल, मधुबन हाइट्स, सांई रेजीडेंसी एवं आसपास के इलाके और सुबह 10 से 10.30 बजे तक एवं दोपहर 12.30 से 1 बजे तक मिसरोद फेस-1, घरोंदा, बीडीए कॉलोनी एवं आसपास के इलाके बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

वहीं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक महाबली नगर, सांईनाथ, मां पार्वती नगर, एजीएमपी कॉलोनी, सहयोग कॉलोनी, द्वारकापुरी, आईआईएफएम कॉलोनी, आकाशवाणी, आकृति गार्डन, आकृति गार्डन नींव, आईबीडी रॉयल, नया बसेरा एवं आसपास के क्षेत्र, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रंभा नगर, न्यू कबाड़खाना, दुलीचंद बाग, इब्राहिमगंज, हमीदिया रोड, टेक्नोलॉजी पार्क, ए सेक्टर, मुस्कान परिसर, सागर इन्क्लेव, इंडस पार्क, भवानी धाम-1 और 2, सुनीता टॉवर, संतोषी विहार, नरेला शंकर, अंसल ग्रीन, जानकी अपॉर्टमेंट एवं आसपास, सुबह 11 से 11 बजे तक त्रिभुवन कॉलोनी, लीला अतुल्यम, कैनाल किन शिप, लाइफ स्टाइल ब्लू, महेंद्रा एम्पल, शिव आंगन, रुद्राक्ष, शिवा स्प्रिंग, शिवा रॉयल पार्क कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी ई-सेक्टर, सलैया, सनखेड़ी, आकृति ग्रीन, त्रिभुवन चौराहा (13 शटर दुकान) एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं आएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H