शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का निवेश पर पूरा फोकस है। इस कॉन्क्लेव से बुंदेलखंड में निवेश का दायरा बढ़ेगा। बीना रिफाइनरी के डेवलेपमेंट से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

सागर दौरे पर सीएम

सीएम मोहन यादव आज सागर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां से वे प्रदेश को कई बड़ी सौगातें देंगे। विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सागर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि आवंटन, सागर में एमपीआईडीसी के रीजनल कार्यालय का भूमि-पूजन और सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में जिला निवेश प्रोत्साहन केंद्र का लोकार्पण के साथ कोयंबटूर में एमपीआईडीसी के कार्यालय का भी लोकार्पण करेंगे।

ऐसा रहेगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 9:45 बजे भोपाल से सागर के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:45 बजे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे सागर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। शाम 7 बजे राज्य वन प्राणी बोर्ड की बैठक लेंगे।

कांग्रेस कार्यकारिणी को मिल सकती है हरी झंडी

कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर हलचल तेज हो गई है। पीसीसी चीफ एक बार फिर दिल्ली दौरे पर है। जहां वे आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि हाईकमान से एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को हरी झंडी मिल सकती है।

बीजेपी की बैठक कल

सदस्यता अभियान के दूसरे फेस के पहले बीजेपी महामंथन करेगी। पार्टी पहले फेस की सदस्यता का रिव्यू करेगी। कल प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी की रिव्यू मीटिंग होगी। कम सदस्यता वाले जिलों को हिदायत मिलेगी। साथ ही दूसरे फेस के लिए भी रणनीति तैयार होगी। इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, सदस्यता संयोजक और प्रभारी मौजूद रहेंगे।

विश्व पर्यटन दिवस आज

आज विश्व पर्यटन दिवस है। प्रदेश के संग्रहालयों और स्मारकों पर दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। आज फ्री में भोपाल के अधीन प्रदेश के सभी संग्रहालयों एवं स्मारक घूम सकेंगे। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने इसके आदेश जारी किए है। देशी और विदेशी दर्शकों को आज कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

आज विश्वविद्यालय में मनाएंगे जयंती

आज बलिदानी भगत सिंह की जयंती है। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में जयंती न मानने देने से छात्र नाराज है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने जयंती मानने देने से इनकार किया था। पिछले दिनों छात्र प्रदर्शन भी कर चुके हैं। आज 11 बजे सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्र भगत सिंह की जयंती मनाएंगे।

भोपाल में डेंगू का प्रकोप!

राजधानी भोपाल में डेंगू के मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे है। शहर में डेंगू के 11 नए मरीज मिले है। जनवरी से अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 291 पहुंच गई है। कोलार, नीलबड़, कटारा हिल्स, साकेत नगर, कोहेफिजा, अशोका गार्डन, बागसेवनिया, अरेरा कॉलोनी, मंगलवारा और आदर्श नगर डेंगू के हॉट स्पॉट बने है। इन इलाकों से ज्यादातर संक्रमित मरीज निकल रहे है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m