अजय नीमा, उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़नगर चंबल नदी में हुए हादसे के बाद आज उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। सीएम ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: खंडवा हादसे के बाद CM डॉ. मोहन ने मृतकों के परिवार से की मुलाकात, जान बचाने वाले बहादुरों को 51 हजार देने का ऐलान, 26 जनवरी को होंगे सम्मानित

सीएम डॉ. मोहन यादव ने पिरझलार गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से हालात की जानकारी ली। सीएम ने बताया कि देवी मां के विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिर गई थी। माता के विसर्जन के दौरान हादसा हुआ था। इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपए की मदद की गई है। घायलों का इलाज कराया जाएगा। वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसाः चंबल नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से 3 बच्चों की मौत, 2 घायल

बता दें कि गुरुवार को देवी की मूर्ति विसर्जन के दौरान बच्चों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई थी। ट्रॉली में कुल 12 बच्चे सवार थे। हादसे में अब तक 3 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल बच्चों का इलाज इंदौर में जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H