भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई के प्रयासों से ही भारत का वर्तमान नक्शा कायम है। सरदार पटेल ने 500 से अधिक रियासतों के विलय का महत्वपूर्ण कार्य किया।

आज गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन वल्लभ भवन परिसर स्थित उद्यान में सरदार पटेल की प्रतिमा पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं। सरदार पटेल को देश की एकता और अखंडता के लिए किए गए कार्यों के लिए सदैव स्मरण किया जाएगा। सरदार पटेल ने जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्यों के साथ आजादी के आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य किया।

ये भी पढ़ें: Diwali 2024: CM डॉ मोहन ने प्रदेशवासियों की दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- हर घर आंगन धन-धान्य से भर जाएं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने सहकारिता के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मध्यप्रदेश सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुषों के आदर्शों को अपनाकर निरन्तर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: दीयों से जगमग होगा MP: सीएम डॉ मोहन उज्जैन में मनाएंगे दिवाली, सेवा भारती आश्रम भी जाएंगे मुख्यमंत्री

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m