आरिफ शेख, श्योपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को श्योपुर पहुंचे। जहां उन्होंने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गौरस गांव में गौ पालकों के साथ भगवान गोवर्धन की पूजा की। इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।
शनिवार को सीएम डॉ मोहन यादव श्योपुर के गौरस गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले गोवर्धन पूजा की। इसके बाद विजयपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के पक्ष में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। वन ग्रामों को राजस्व गांव बनाने का मुद्दा हो या कोई और मुद्दे हो सरकार किसी भी मुद्दे को लेकर बाकी नहीं छोड़ रही। लाडली बहनों को राशि देने की बात हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ की सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने गौ पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि गाय इस क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेगी। इसके लिए सरकार गिर नस्ल सुधार कार्यक्रम चला रही है। गांव गांव की सभी गायों की नस्ल को गिर नस्ल का बनाने की दिशा में काम होगा। भाषण के बाद मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान सीएम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर पलटवार किया।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद स्वीकार किया है कि कांग्रेस झूठ बोलकर सरकार बनाती है, शर्म आनी चाहिए। उन्हें लोगो से मांफी मांगनी चाहिए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला और मंत्री एदल सिंह कंसाना ने भी भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को वोट देने की अपील की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक