भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों की वजह से हमारे जैसे लोग कभी मुख्यमंत्री बनते हैं। मेरे परिवार में कोई सांसद, विधायक या मंत्री नहीं है, लेकिन फिर भी मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया। लोकतंत्र की खूबसूरती भी यहीं है।

गुरुवार को दिल्ली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का परिणाम है, हमारे जैसे लोग कभी मुख्यमंत्री बनते हैं। मेरे परिवार में कोई सांसद विधायक मंत्री नहीं है, लेकिन मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया। सबका साथ सबका विकास केवल कहते नहीं हैं करके दिखाते हैं और नए लोगों पर भरोसा करते हैं। लोकतंत्र की खूबसूरती भी यहीं है। हर परिवार हर समाज से लोगों को जाना चाहिए। PM मोदी और भाजपा का भाव सबको साथ लेकर चलने का है और कुछ पार्टियां एक परिवार से बाहर नहीं आती।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता को दी बधाई, जानें क्या कहा?

बुधवार को एमपी के सीएम ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में रेखा गुप्ता दिल्ली के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी। मैं स्वयं ही दिल्ली जा रहा हूं, उन्हें प्रत्यक्ष रूप से बधाई दूंगा। मेरी उम्मीद है कि दिल्ली की नई बीजेपी की सरकार जनता के अपेक्षाएं के अनुरूप विकास के नए आयाम तय करेगी।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी उपलब्धि: मध्य प्रदेश दुग्ध संघ और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच होगा सहकारिता अनुबंध, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और CM डॉ मोहन रहेंगे मौजूद

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। डॉ मोहन आज दिनभर दिल्ली में ही रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी कर सकते हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर चर्चा हो सकती है। वे देर शाम भोपाल वापस आएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H