उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन में हामूखेड़ी कुष्‍ठधाम पहुंचकर कुष्ठ रोगियों के साथ दीपावली मनाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुष्ठ रोगियों को पटाखे, मिठाई और उपहार भी वितरित कर दीपावली की मंगलकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा समेत कई अधिकारी कर्मचारी और नागरिकगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज अपने भाई-बहनों के साथ दीपावली त्यौहार मनाने का आनंद आ रहा है। इस शुभ अवसर पर आत्मीयता की ऊष्मा से सभी का कल्याण हो। सभी स्वस्थ हो और समृद्धि की ओर अग्रसर हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुष्ठ रोगियों के सहायतार्थ कलेक्टर को निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवार का नियोजित ढंग से सर्वेक्षण करवाया जाए। जो भी आवश्यक सहायता होगी शासन उपलब्ध कराएगा। कुष्ठ रोगियों को पेंशन भी सुनिश्चित रूप से मिलेगी।

ये भी पढ़ें: दीपावली पर उज्जैन को मिली एक और सौगात: CM डॉ मोहन ने महाकाल लोक में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन-फाउंटेन शो का किया लोकार्पण, श्री महाकालेश्वर बैंड-श्री अन्न लड्डू प्रसादम का भी शुभारंभ

कुष्ठ रोगी परिवार को 21-21 हजार की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उज्जैन शहर में हो रहे चौमुखी विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज टू-लेन और फोर-लेन सड़कों का निर्माण, रोजगार के लिए फैक्ट्रियों की स्थापना हो रही है। सभी ओर विकास नजर आ रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव की प्रेरणा से समाजसेवी प्रकाश यादव की ओर से प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार को अपनी ओर से 21-21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की गई।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में योग थेरेपी चिकित्सालय के प्रथम चरण का लोकार्पण: CM डॉ मोहन ने दी आनंदमय वैलनेस योग स्वास्थ्य केंद्र की सौगात, कहा- योग शरीर-मन और आत्मा के मध्य संतुलन बनाने में सहायता करता है

दीपावली के दीए और पूजन सामग्री की खरीदी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हामुखेड़ी से लौटते समय नागझिरी रोड पर उमेश की दुकान से दीपावली की सामग्री खरीदी। मुख्यमंत्री ने दुकानदार के साथ आत्मीयता से बात करते हुए दीपावली के दीए, धानी तथा झाड़ू आदि सामग्री खरीदी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुकानदार की बालिका से उसकी पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की और अच्छे से पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने दुकानदार और उपस्थित जनों को दीपावली की मंगलकामनाएं दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H