कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ग्वालियर में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अशोक सिंह के निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।

READ MORE: सीएम की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा: ग्वालियर से उठीं देशभक्ति के जज्बे की हिलोरें, मुख्यमंत्री बोले- सेना के पराक्रम के सम्मान में चलाया जा रहा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अवध देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अशोक सिंह की माताजी अवध देवी का निधन आज सुबह ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में हुआ। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घड़ी में परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H