राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/उज्जैन। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे। मुख्यमंत्री की चाची का निधन होने पर उनका कार्यक्रम बदल गया। उन्होंने उज्जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा की।

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन की चाची अन्नपूर्णा यादव का निधन हो गया है। उन्होंने इंदौर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अन्नपूर्णा यादव, समाज सेवी गोविंद यादव और बबलू यादव की माताजी है। आज शुक्रवार को उज्जैन के गीता कॉलोनी में शव यात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री अपनी चाची की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंच गए है।

ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन की चाची का निधन: आज होगा अंतिम संस्कार, उज्जैन के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री

आपको बता दें कि सीएम मोहन आज शुक्रवार को नर्मदापुरम जाने वाले थे। जहां वे नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा और रात्रि विश्राम करते, लेकिन उनकी चाची का अचानक निधन होने जाने के चलते कार्यक्रम बदल गया और उन्होंने उज्जैन पहुंचकर नर्मदापुरम संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा की।

ये भी पढ़ें: पूर्व गृहमंत्री का निधन: कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर, कल होगा अंतिम संस्कार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m