भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में विक्रम ध्वज और गुड़ी का पूजन किया। इसके साथ ही जुलूस की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश समेत प्रदेशवासियों को हिंदू भारतीय नववर्ष की बधाई भी दी है।

आज से हिंदू नववर्ष (चैत्र नवरात्रि) की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने गुड्डी और ध्वजा पूजन किया। उन्होंने उज्जैन में फव्वारा चौक से निकलने वाले परंपरागत नव वर्ष गुड़ी पड़वा के जुलूस को शुरू कराया। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के साथ देशवासियों को हिंदू भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

उज्जैन में विक्रमोत्सव-2025 में शामिल होंगे CM डॉ मोहन

आपको बता दें कि सीएम डॉ मोहन यादव आज उज्जैन में विक्रमोत्सव-2025 में शामिल होंगे। वे वीर भारत संग्रहालय का भूमिपूजन करेंगे। रूद्र सागर में लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ भी होगा। सम्राट विक्रमादित्य हैरिटेज होटल का लोकार्पण भी किया जाएगा। विक्रम पंचाग-2082 का विमोचन और कार्यक्रम में ड्रोन-शो की प्रस्‍तुति दी जाएगी। नववर्ष चैत्र प्रतिपदा की संध्‍या पर भव्‍य आतिशबाजी भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री पुस्‍तक रचनाकार विद्वानों को सम्मानित भी करेंगे। अवंती गौरव सम्‍मान भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। वहीं विक्रम विश्वविद्यालय सीएम डॉ मोहन यादव को डी लिट् उपाधि से सम्मानित भी करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H