अजयारविंद नामदेव, शहडोल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) अमरकंटक में असम से आए एक छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना ने पूरे प्रदेश में गंभीर चिंता पैदा कर दी है। इस मामले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि विद्यार्थी के साथ हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। 

जानकारी के अनुसार, असम के तेजपुर जिले के बालिपारा निवासी छात्र हीरोसज्योति के साथ विश्वविद्यालय के छात्रावास में मारपीट की गई थी। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग के आधार पर पांच छात्रो अनुराग पांडे, जतिन सिंह, रजनीश त्रिपाठी, विशाल यादव एवं उत्कर्ष सिंह को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया। 

विश्वविद्यालय की अनुशासन समिति ने प्रकरण की जांच एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मामला अपने पास लेते हुए कानूनी कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस को भी पत्र भेजा है।

इधर, मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में आते ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ाई के लिए आए किसी भी छात्र के साथ मारपीट, हिंसा या भेदभाव न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द और शैक्षणिक वातावरण को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष, पारदर्शी और त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं।पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में देश के किसी भी राज्य से पढ़ाई करने आने वाले छात्रों की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इस घटना के बाद शासन और प्रशासन दोनों स्तरों पर सख्ती बरती जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी की निगाहें आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।

अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने बताया कि मारपीट करने वाले पांचों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें निष्कासित भी कर दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H