MP Morning News: शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव आज गुरुवार को असम दौरे पर रहेंगे। जहां वे गुवाहाटी में राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देश में वस्त्र उद्योगों को समग्र विकास और विस्तार में तेजी लाना है। पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प से लेकर आधुनिक टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट्स, टेक्निकल टैक्सटाइल और निर्यात संभावनाओं पर मंथन होगा। कपड़ा उद्योग में निवेश को प्रोत्साहन रोजगार सृजन नवाचार कौशल विकास आधुनिक मांग के अनुसार वस्त्र उत्पादन, राज्यों के बीच सहयोगात्मक मॉडल पर भी विचार विमर्श होगा।

मध्यप्रदेश आएंगे असम के गैंडे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव टेक्सटाइल उद्योग नीति आधुनिक अनुकूल वातावरण निवेश अवसरों और राज्य में उपलब्ध संसाधनों को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन मेक इन इंडिया, मेक फॉर इंडिया, लोकल फॉर वोकल जैसी राष्ट्रीय नवाचारी पहलों को और मजबूत करेगा। असम दौरे के दौरान सीएम वन्यजीवों के आदान-प्रदान पर भी चर्चा करेंगे। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा के साथ सीएम डॉ मोहन यादव चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश और असम राज्य के बीच पूर्व में वन्यजीवों के आदान-प्रदान पर बातचीत हुई थी। जिसमें मध्यप्रदेश में विलुप्त जंगली भैंसों के पुनर्स्थापना और गैंडों को मध्यप्रदेश लाने पर सहमति बनी थी। बाघ और मगरमच्छ मध्यप्रदेश से असम राज्य को देने पर चर्चा हुई थी। केंद्र सरकार को दोनों राज्यों ने अपने प्रस्ताव भेजें हैं।

प्रदर्शन की तैयारियों में जुटी एमपी कांग्रेस

इंदौर दूषित पानी मामले को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में इंदौर में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज सांवेर और देपालपुर में बैठक लेंगे। सुबह 11 बजे सांवेर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 2 बजे देपालपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो के साथ बैठक करेंगे।

भोपाल बायपास के पेड़ों को लेकर NGT में सुनवाई

अयोध्या बायपास पेड़ काटने के मामले में आज NGT में सुनवाई होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग ने सड़क चौड़ी करने को लेकर तीन दिन में 1500 पेड़ काटे थे। एनजीटी की सख्ती के बाद पेड़ों की कटाई पर अस्थाई रोक लगी थी। इसे लेकर स्थानीय लोग और कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था। आपको बता दें कि 16 किलोमीटर लंबे अयोध्या बायपास को लेकर पेड़ कटाई होना है। अब करीब 7871 पेड़ बचे है, जिसको लेकर आज सुनवाई होगी।

भोपाल में आज भी कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल में बिजली गुल का सिलसिल जारी है। आज गुरुवार को भी कई इलाके अंधेरे में डूबे रहेंगे। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जनता नगर, आराधना नगर, प्रगति परिसर, विवेकानंद नगर, जनता क्वार्टर, पंचवटी फेस-1 और 2, नवीबाग, सोनिया विहार, रीगल स्टेट, रॉयल होम्स, रतन कॉलोनी, अवंतिका फेस-3, सुरेंद्र मनिक व आसपास, सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक दौलतपुर, बैरागढ़ चिचली, पीर बादली, मीनाखेड़ी, सतगढ़ी, अमराई, आदित्य एवेन्यू, गेहूंखेड़ा, लेक पर्ल गार्डन, सूरज नगर, सुविधा विहार एवं आसपास के इलाके, सुबह 11 से शाम 4 बजे तक वल्लभ नगर, मालवीय नगर, हैप्पी होम्स, एमएलए रेस्ट हाउस, भीम नगर व आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H