भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहनों के खाते में 12 जुलाई को राशि अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले माह अगस्त में रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहना योजना के तहत वर्तमान में दी जा रही मासिक आर्थिक सहायता राशि के साथ 250 रुपये की विशेष सहायता राशि भी अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ लाडली बहनों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थियों को अभी वर्तमान में हर महीने 1,250 रुपये मिलते हैं। जब योजना शुरू की गई थी, तब सरकार ने वादा किया था कि 1000 रुपये का भुगतान धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को मिलेंगे 3000 हजार रुपये: सीएम डॉ मोहन ने किया ऐलान, जानें कब से खाते में आएगी राशि
क्या है लाडली बहना योजना?
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी स्कीम है। यह महिला वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें हर महीने लाडली बहना योजना के तहत आर्थिक मदद पहुंचा रही हैं। सरकार ने इसकी राशि को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया है। शुरुआत में इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए की राशि मिलती थी, जो अब बढ़कर 1250 रुपए हो गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें