शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज दिल्ली और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। जहां वे दिल्ली में बैठक और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री आज सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। डॉ मोहन यादव दिल्ली में श्रम शक्ति भवन में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इस मीटिंग में संबंधित विभाग के कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद शाम 4.30 बजे दिल्ली से मुंबई पहुंचेंगे। यहां महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। सीएम डॉ यादव रात 10 बजे राजधानी भोपाल वापस लौटेंगे।
ये भी पढ़ें: MP Board Exam Time Table: 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 25 फरवरी से होगी शुरुआत, यहां देखें पूरी समय सारणी
बीजेपी में मंथन का दौर जारी
भारतयी जनता पार्टी में संगठन पर्व को लेकर मंथन जारी है। गुरुवार को संभागीय बैठकों को केंद्रीय पर्यवेक्षक, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री संबोधित करेंगे। कल भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक, जिला सदस्यता टोली के सदस्यों की बैठक हुई थी। आज 11 बजे इंदौर, उज्जैन में आयोजित संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे।
6 दिसंबर को ग्वालियर-चंबल संभाग, शिवपुरी, जबलपुर, सागर, खजुराहो संभाग की बैठक लेंगे। 7 दिसंबर को रीवा और शहडोल संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी में मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का चुनाव होना है।
भिंड दौरे पर रहेंगे मंत्री प्रहलाद पटेल
मंत्री प्रहलाद पटेल दो दिवसीय भिंड दौरे पर रहेंगे। वे 5 दिसंबर को सुबह 6.55 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 8.25 बजे सर्किट हाउस भिण्ड पहुंचेंगे। 9.40 बजे केशव सिंह भदौरिया पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा के निवास आर्यनगर ग्वालियर रोड भिण्ड जाएंगे एवं पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों से भेंट करेंगे। 11 बजे जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होंगे।
इसके बाद दोपहर 12.45 बजे जिला पंचायत भिंड से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे रानी अवंतिवाई गार्डन भीमनगर चौराहा भिण्ड ओबीसी/पिछडे वर्ग के भाजपा के प्रमुख लोगों के साथ बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे रानी अवंतिवाई गार्डन भीमनगर चौराहा से भिंड प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिंड पहुंचेंगे। जहां इन्वेस्टर्स मीट (फ्रूड प्रोसेस दल के साथ) बैठक में शामिल होंगे।
प्रभारी मंत्री पटेल अपरान्ह 3.45 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह भिंड से प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे संस्कृति गार्डन एमजेएस कॉलेज के पास भिंड में जिला पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के बाद सायं 5.05 बजे सर्किट हाउस जाएंगे। रात्रि 7 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया के निवास पर कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। रात्रि 8.15 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष के निवास से प्रस्थान कर रात्रि 9.45 बजे रावतपुरा सरकार लहार जाएंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 6 दिसंबर 2024 शुक्रवार को सुबह 10 बजे रावतपुरा सरकार से प्रस्थान कर वाया उमरी-मिहोना होते हुए प्रातः11.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक गौ-अभ्यारण्य बीहड का भ्रमण करने के बाद दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस भिण्ड पहुंचेंगे। दोपहर 1.45 बजे सर्किट हाउस भिंड से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक