शब्बीर अहमद, भोपाल। वक्फ संशोधन कानून मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्वागत किया। सीएम ने कहा कि कोर्ट ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। हम और हमारी पार्टी न्यायालय के फैसले का सम्मान करती है।

PM मोदी के कोर्ट के निर्णय को लागू कराने की क्षमता को देश ने देखा

सीएम ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है, वह हम सबके सामने है। देश को विश्वास में लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोर्ट के निर्णय को लागू कराने की क्षमता को देश ने कई बार देखा है। यह हमारी पार्टी की नीति है, न्यायालय जो निर्णय करेगा; हम उसका सम्मान करेंगे।

वक्फ कानून के खिलाफ दायर 5 याचिकाओं पर रोक

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कानून के कुछ प्रावधानों पर रोक लगा दी है। CJI बीआर गवई की अगवाई वाली 2 जजों की बेंच ने वक्फ कानून के खिलाफ दायर 5 याचिकाओं पर सुनवाई की।

लैंड पूलिंग एक्ट को लेकर किसानों के प्रदर्शन पर सीएम का बयान

लैंड पूलिंग एक्ट को लेकर किसानों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, हमारा मकसद है कि सबसे संवाद करके काम करें। कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था, बेहतर प्रबंधन के साथ स्थायी संरचना के काम धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है। सभी किसानों को साथ लेकर सरकार चल रही है। सीएम ने अपील की है कि विकास के क्रम को बराबर बनाए रखें, विकास के रास्ते पर सभी साथ चले। 

अभियंता दिवस पर अभियंता की तारीफ

सीएम ने अभियंता दिवस समारोह में कहा कि जब अच्छा काम करें तो अभियंता की तारीफ भी होना चाहिए। तालिबान के समय मूर्ति तोड़ी गई। बामियान में प्राचीन प्रतिमा हमारे सामने तोप के गोले से तोड़ दी गई।  हमारे यहां विध्वंस की संस्कृति नहीं है उनकी है। हम तो सृजन वाले लोग हैं, यह विसर्जन वाले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितनी चुनौती में काम कर रहे हैं। वो समय गया जब ताजमहल बनाकर हाथ काट दिए जाते थे। आज अच्छा काम करने वाले को सम्मान मिलता है। भारतीय अभियंताओं ने कई असंभव कार्य करके दिखाया। सभी अभियंताओं को खूब सारी बधाई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H