शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज दिल्ली जाएंगे। जहां वे दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। डॉ मोहन आज दिनभर दिल्ली में ही रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर चर्चा हो सकती है। वे देर शाम भोपाल वापस आएंगे।

MP कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी आज आएंगे भोपाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सक्रिय हो गए हैं। आज 20 फरवरी को हरीश भोपाल आ रहे हैं। दो दिन पहले मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रदेश प्रभारी चौधरी से मुलाकात की। पटवारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले। इस मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों, जनसंपर्क अभियानों एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के संघर्ष को और तेज करने पर विस्तृत मंथन किया गया।

सौरभ शर्मा और उसके दोनों साथियों की जमानत पर फैसला आज

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों साथियों की जमानत को लेकर आज फैसला आ सकता है। कल कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई है। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। आरोपियों के वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि तीनों की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, जांच में भी सहयोग किया है। इसी आधार पर जमानत दी जाएगी। वहीं सरकारी वकील ने जमानत का विरोध किया है। उन्होंने जांच प्रभावित करने की बात भी कही है।

ये भी पढ़ें: बालाघाट में 3 महिला नक्सली ढेर: CM डॉ. मोहन ने MP पुलिस को दी बधाई, कहा- नक्सलवाद और हिंसक गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं

भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल में आज सुबह 7 से 10 बजे सजदा नगर, कर्बला रोड, मीसा अपॉर्टमेंट, महापौर निवास एवं आसपास, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होशंगाबाद रोड, चिनार फॉरच्यून, नंदन पैलेस, सागर रॉयल, मिसरोद, कोरल कॉटेज एवं आसपास, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सेलेस्टियल पार्क, बाग उमराव दूल्हा, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, महामाई का बाग, बरखेड़ी फाटक, चांदबड़, शंकराचार्य नगर, निजामउद्दीन कॉलोनी, सागर स्टेट, शीतल हाइट्स, सुख सागर कॉलोनी, सांई पार्क, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, कौशल नगर, फॉरर्च्यून सौम्या कॉलोनी, 11 मील क्षेत्र एवं आसपास और सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक कटियार मार्केट,अब्बास नगर, समृद्धि परिसर, ललिता नगर, अंकित परिसर, ओम नगर, राजहर्ष कॉलोनी में बिजली गुल रहेगी।

महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें कैंसिल

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। इनमें भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

  • ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19046 छपरा-सूरत) – 21 फरवरी
  • बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) – 21 फरवरी
  • क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912 हावड़ा-इंदौर) – 20 फरवरी
  • बलिया-दादर स्पेशल (01026 बलिया-दादर) – 21 फरवरी
  • एक्सप्रेस स्पेशल (01028 गोरखपुर-दादर) – 20 फरवरी
  • गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) – 21 फरवरी
  • छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060) – 20 फरवरी
  • रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (12427) 20 फरवरी

ये भी पढ़ें: सिंहस्थ 2028 में AI की मदद से होगा मैनेजमेंट: उज्जैन में तैयार होंगे 6 नए ग्रिड, देवास, इंदौर और ओंकारेश्वर के यात्रियों के लिए ई- मिनी बस की सुविधा

वन विहार का गेट नंबर-1 बंद रहेगा

24वीं अखिल भारतीय वाटर स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के चलते वन विहार के गेट नंबर-1 आज, गुरुवार को भी बंद रहेगा। यह गेट 17 फरवरी से ही बंद है। हालांकि पैदल टूरिस्टों को ही एंट्री दी जा रही है। अगर गाड़ी समेत टूरिस्ट अंदर जाना चाहते हैं तो गेट नंबर-2 से आ-जा सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H