शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव कल इंदौर दौरे पर रहेंगे। जहां वे महू में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय के 6वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री भारतीय संविधान के शिल्पकार युग पुरूष डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को नमन करेंगे। साथ ही दीक्षांत समारोह में कुलगुरू, गुरूजन, अन्वेषक गण और विषय विशेषज्ञ का अभिवादन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महू में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय के 6वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11:45 बजे शुरू होगा। इस दौरान सीएम भारतीय संविधान के शिल्पकार युग पुरूष डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को नमन करेंगे। साथ ही दीक्षांत समारोह में कुलगुरू, गुरूजन, अन्वेषक गण और विषय विशेषज्ञ का अभिवादन भी करेंगे।
ये भी पढ़ें: खजुराहो पहुंचे CM डॉ. मोहन: केन-बेतवा लिंक परियोजना का लिया जायजा, कहा- नई इबारत लिखने जा रहे हैं
16 शोधार्थियों को मिलेगी PHD की उपाधि, खजराना भक्त निवास भवन होगा उद्घाटन
दीक्षांत समारोह में संस्थान के 16 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। अम्बेडकर विश्वविद्यालय के द्वारा विगत 5 वर्षों में 100 से अधिक शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। दीक्षांत समारोह का अर्थ है- शिक्षण काल की पूर्णता: सेवा काल का आरंभ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को ही इंदौर में खजराना भक्त निवास भवन का भी उदघाटन करेंगे। वे ओमनी स्कूल वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक