पवन राय, मंडला। 14 अगस्त को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंडला का दौरा करेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से दूसरी किस्त की राशि जारी करेंगे, जिससे प्रदेश के 3 लाख किसानों को लाभ होगा। इस अवसर पर सांसद, विधायक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। 

READ MORE: विदिशा में विशाल तिरंगा यात्रा: केंद्रीय मंत्री और उनकी पत्नी साधना सिंह हुईं शामिल, बहनों ने शिवराज सिंह को बांधी राखी

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश में सितंबर 2020 से शुरू हुई थी। इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक 83 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। बलराम जयंती के अवसर पर मंडला महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रक्षा बंधन और जन्माष्टमी के अवसर पर बलराम जी की पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही, श्री कृष्ण और राधा के बाल स्वरूप पर आधारित नृत्य और गायन का आयोजन होगा। 

READ MORE: तीर्थ दर्शन योजना: उज्जैन से अयोध्या जाने वाली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, सीएम डॉ मोहन बोले- हमारे तीर्थ, धार्मिक आस्था के साथ देश को एक सूत्र में पिरोए रखने का माध्यम

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 500 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके और मंडला कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H