कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल यानी शनिवार को ग्वालियर दौरे पर आएंगे। जहां वह संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत महासंगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या लोग शामिल होंगे।
दरअसल BJP ने बीती 11 जनवरी से संविधान गौरव अभियान का आगाज किया है। जिसके तहत अलग-अलग शहरों और गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में महासंगोष्ठी का आयोजन शनिवार को होगा। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे।
भीषण सड़क हादसा: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 30 बच्चे घायल, 5 एंबुलेंस और 3 थानों की पुलिस पहुंची
कार्यक्रम में संविधान और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर समाज में फैलाई जा रही भ्रांतियो को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही विभिन्न लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने समाज में योगदान दिया है। BJP जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया का कहना है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी के सभी कार्यकर्ता तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। यह कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के द्वारा बाबा साहब को लेकर फैलाई जा रही समझ में भ्रांतियां को चर्चा के जरिए उजागर किया जाएगा ताकि समाज कांग्रेस का यह राजनीतिक चेहरा देख और समझ सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक