शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बड़ी बैठक लेंगे। वे देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के आयोजन के लिए गठित समारोह समिति की मीटिंग करेंगे। दोपहर 1 बजे से शाम को 5 बजे तक मुलाकात के लिए समय आरक्षित है। शाम 7 बजे इंदौर में लता मंगेशकर सभागार में आयोजित देवी अहिल्या की पूर्ण गाथा पर नाटक का मंचन होगा। रात 9:30 बजे सराफा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं सीएम इंदौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह मामले में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट में आज मंत्री विजय शाह मामले में सुनवाई होगी। विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश को मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। दरअसल, कर्नल कुरैशी, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी मीडिया के साथ साझा की थी, इस टिप्पणी का निशाना बनीं। शाह की इस टिप्पणी को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने अपमानजनक और अमर्यादित करार देते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
इंदौर में कैबिनेट बैठक कल
इंदौर में कल देवी अहिल्या बाई होल्कर के 300वीं जयंती वर्ष के सम्मान में कैबिनेट की बैठक होगी। इंदौर में पहली बार कैबिनेट बैठक राजबाड़ा पर होगी। 20 मई को देवी अहिल्या बाई की जयंती, उनकी विवाह वर्षगांठ और मल्हार राव होल्कर की पुण्यतिथि एक साथ आ रही है। 19 से 31 मई तक पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम होंगे। 19 मई को इंदौर में उनके जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। वहीं 31 मई को भोपाल में एक बड़ा आयोजन होगा।
नीट यूजी के रिजल्ट पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई
NEET UG के रिजल्ट पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के रोक लगाने के बाद आज फिर सुनवाई होगी। दरअसल, परीक्षा के दौरान तेज हवा और बारिश के कारण कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई थी। इससे कई छात्र पेपर तक नहीं पढ़ पाए थे, जिससे उनका पेपर बिगड़ गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें