शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्यप्रदेश  शासन संस्कृति विभाग द्वारा ‘आदिवर्त‘ जनजातीय लोककला एवं राज्य संग्रहालय खजुराहो में गुरुवार को दूसरे चरण में प्रदेश के लोकांचलों के पांचों सांस्कृति जनपद जिनमें मालवा, निमाड़, बघेलखण्ड, बुन्देलखण्ड एवं चम्बल के प्रतिनिधिक आवास का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया जायेगा, जहां जनपदों के आवासों में प्राचीन समय में दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं को भी प्रदर्शित किया गया है। 

READ MORE: शहडोल की बदलेगी तस्वीर: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद देश-विदेश के उद्योगपतियों ने उद्योग लगाना किया शुरू, अब भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन 

पांचों जनपदों के देवलोक स्थानों का भी लोकार्पण होगा 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जनपदों में प्रत्येक जनपद के देवलोक क्रमशः मालवा के तेजाजी, निमाड़ के भीलट देव, बघेलखण्ड के बसामन मामा, बुन्देलखण्ड के हरदौल एवं चम्बल के कारसदेव का भी निर्माण कराया गया है, यही नहीं संग्रहालय द्वारा  प्रदेश  के प्रत्येक जनपदों के रहन-सहन, वेशभूशा को भी प्रदर्शित किया गया है।

शास्त्रीय नृत्यों की मेराथन रिले से गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का बनेगा इतिहास

शास्त्रीय नृत्य की मैराथन में आज से प्रदेश के सभी जनपदों से 150 नवादत प्रिशिक्षु नृतक 19 फ़रवरी से 20 फ़रवरी शाम तक निरंतर नृत्य करके विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। अभी तक बीते सालों में संस्कृति विभाग द्वारा 5 रिकॉर्ड बनाये गए हैं, वहीं अब मेराथन रिले से एक और विश्व रिकॉर्ड बनाया जायेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H