शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मैराथन बैठकें लेंगे। साथ ही एमएसएमई इकाइयों को 200 करोड़ की अनुदान राशि ट्रांसफर करेंगे। उद्योगों को भूमि आवंटन पत्र और उद्यम क्रांति योजना के युवाओं को ऋण वितरण भी करेंगे। स्टार्टअप पर चर्चा होगी।
CM के आज के कार्यक्रम
सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। जहां वे मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं अभ्युदय मध्यप्रदेश के आयोजन की तैयारी की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 12:30 बजे राजस्व संग्रहण करने वाले विभागों की बैठक, दोपहर 3 बजे विश्वविद्यालयीन विषयों समेत नवीन पाठ्यक्रमों कृषि, पशुपालन, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा इत्यादि को पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर बैठक और शाम 4:15 बजे एमएसएमई के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
एमपी के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी आज प्रदेश के अलग अलग जिलों में किसानों के मुद्दों को लेकर धरना देगी। सोयाबीन की खराब फसलों को लेकर मुआवजे की मांग करेगी। कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
विकसित भारत विल्डाथोन के लिए एमपी के 4 स्कूलों का चयन
भारत विल्डाथोन-2025 के लिए मध्यप्रदेश के 4 स्कूलों को चयन स्पॉटलाइट स्कूलों के रूप में किया गया है। इनमें शासकीय कमला नेहरू – सांदीपनि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीटी नगर भोपाल, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल, शासकीय सांदीपनि विद्यालय रतलाम, शासकीय सांदीपनि विद्यालय नौगांव जिला छतरपुर शामिल हैं। इस कार्यक्रम के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। इन विद्यालयों की ओर से 13 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक स्वदेशी, लोकल फॉर वोकल, आत्मनिर्भर भारत और समृद्ध भारत की थीम पर प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे। इन विद्यालयों से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर चर्चा करेंगे।
भोपाल में 14 अक्टूबर को राज्य स्तरीय स्वच्छता समग्र समारोह
नगरीय विकास एवं आवास विभाग 14 अक्टूबर मंगलवार को भोपाल के रवींद्र भवन में 5वां राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह व कार्यशाला “स्वच्छता समग्र” का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगरीय निकायों को स्वच्छता सम्मान प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी मौजूद रहेंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें