राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज मैराथन बैठकें लेंगे। सुबह 10.30 बजे प्रशासन अकादमी में राज्य सेवा के अधिकारियों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, दोपहर 12.00 बजे मंत्रालय में नए क्रिमिनल लॉ की समीक्षा, कानून व्यवस्था की समीक्षा, एंटी नक्सलाइट के संबंध में बैठक लेंगे। डायल 100 को लेकर भी चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे प्रदेश में प्रगतिरत राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, 2.30 बजे मंत्रालय में मुलाकात, 3.30 बजे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और म.प्र. राज्य सहकारी दुग्ध संघ के मध्य होने वाले अनुबंध से संबंधित विषय पर समीक्षा बैठक, 4.30 बजे निजी होटल में कार्यक्रम, विश्व स्वास्थ्य दिवस Healthy beginning, Hopeful Futures focusing on Maternal and Newborn survival के अवसर पर नवीन अनमोल एप्लीकेशन, आर.सी.एच पोर्टल 2.0 और मातृ शिशु संजीवन रोडमैप की लांचिंग और 6.30 बजे दशहरा मैदान में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आज से बीजेपी का गांव बस्ती चलो अभियान
प्रदेश में वन नेशन वन इलेक्शन अभियान, सरकार की योजनाओं को लेकर अभियान चलेगा। 12 अप्रैल तक गांव बस्ती चलो अभियान का आयोजन किया जाएगा। प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन भी आयोजित होंगे। सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन 8 और 9 अप्रैल को होंगे।
राजधानी में अधिकतम 7 घंटे तक बिजली कटौती
भोपाल में बिजली कटौती से 47 कॉलोनियां प्रभावित होंगी। सुबह 10 से 2 बजे तक शाहपुरा के एबीसी सेक्टर, अमलतास इलाके में, परी पार्क, इंदिरा नगर, मॉडल ग्राउंड, सिंधी कॉलोनी, सहजानंद बजरिया, टीला जमालपुरा, न्यू राजीव नगर, भोपाल टॉकीज चौराहा, गजाली मस्जिद, लेक व्यू, राजीव नगर, लालघाटी, एनआरआई कॉलोनी, शालीमार कॉलोनी में बिजली गुल रहेगी। वहीं दोपहर 1 से 3 बजे तक गौतम नगर, नारियलखेड़ा, प्रेम नगर, शाहजहांनाबाद, हरिजन कॉलोनी, एमईएस कॉलोनी, नेवरी में बिजली बाधित रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें