राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण और एप का लोकार्पण करेंगे। शौर्य स्मारक से मुख्यमंत्री निवास तक युवाओं का मार्च होगा। सुबह 9:30 बजे शौर्य स्मारक पर कॉलेज, विश्वविद्यालयों के युवा और विद्यार्थी एकत्रित होंगे। शौर्य स्मारक से बाइक रैली “भारत का समय – पृथ्वी का समय” शुरू होगी, जो श्यामला हिल्स थाने तक जाएगी। श्यामला हिल्स थाने में बाइक पार्क कर रैली पैदल मार्च में बदलकर मुख्यमंत्री निवास के मुख्य द्वार तक पहुंचेगी। इस मौके पर विक्रमादित्य वैदिक घड़ी: भारत के समय की पुनर्स्थापना की पहल विषय युवा संवाद कार्यक्रम होगा। सीएम डॉ मोहन युवाओं से सीधा संवाद करेंगे।

विधानसभा और मंत्रालय में भी लगेगी विक्रमादित्य वैदिक घड़ी

विक्रमादित्य वैदिक घड़ी विधानसभा और मंत्रालय में भी लगेगी। सरकारी कार्यालयों से लेकर धार्मिक स्थलों में भी वैदिक घड़ी लगाई जाएगी। आज सीएम हाउस के मुख्य द्धार पर लगी वैदिक घड़ी का अनावरण होगा। वहीं आने वाले समय में देश-विदेश के भारतीय दूतावासों में भी वैदिक घड़ी पहुंचेगी।

श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष चुने गए चंद्रशेखर तिवारी

चंद्रशेखर तिवारी को श्री हिन्दू उत्सव समिति का अध्यक्ष चुना गया हैं। चंद्रशेखर 397 मतों से विजयी हुए हैं। चंद्रशेखर तिवारी को कुल 1679 वोट मिले। वहीं नारायण सिंह कुशवाह को 1282, हेमंत कुशवाह को 886, कैलाश बेगवानी को 1173 और दीपेश श्रीवास्तव को 596 मत मिले।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबर

राजधानी भोपाल में आज सोमवार को कई इलाकों में बिजली और पानी की सप्लाई नहीं होगी। 35 से अधिक जगहों पर पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

भोपाल के करोंद, विश्वकर्मा नगर, नवीबाग, भानपुर, लांबाखेड़ा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, न्यू जेल रोड, नयापुरा, संजीव नगर, चांदबाड़ी, छोला, शिव नगर फेज-1, 2 और 3, शिवशक्ति नगर, अटल नेहरू नगर, देवकी नगर, नवाब कॉलोनी, गोंडीपुरा, दानिश कॉलोनी, शहीद कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी, फिजा कॉलोनी, जनता नगर, हनीफ कॉलोनी, मोतीलाल नगर, रतन कॉलोनी, संजय नगर, गैस राहत क्वार्टर, कमल नगर, पन्ना नगर, ब्ल्यू मून कॉलोनी, प्रेम नगर, सुंदर नगर आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।

यहां बिजली भी नहीं रहेगी

राजधानी में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सलैया, सनखेड़ी, बीडीए कॉलोनी ई-सेक्टर, स्नेहा नगर, दीप मोहिनी, श्रीराम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक त्रिभुवन कॉलोनी, लीला अतुल्यम, महेंद्रा एंपल, शिव आंगन, अर्बन रिवर, मुकुंद रत्नम, जवाहर चौक, टीटी नगर, गंगोत्री भवन, प्रियदर्शनी, एमपी एमएलए क्वार्टर एवं आसपास के इलाके, सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 बजे तक भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, नवीबाग, पंचवटी, माया इन्क्लेव, पलासी, संजीव नगर, अलेक्सर गार्डन, करोंद, विवेकानंद कॉलोनी, बृज कॉलोनी, रतन कॉलोनी, पारस हाइट्स, कोरल कसा, सुख सागर कॉलोनी, फिजा कॉलोनी, देवकी नगर, जनता कॉलोनी, जनता क्वार्टर, अमलतास कॉलोनी, पूजा कॉलोनी बैरसिया रोड, रॉयल होम्स एवं आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H