शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने बैंक कर्मियों को बड़ी राहत दी है। सीएम ने प्रदेश के बैंक कर्मियों के लिए 19 और 26 अगस्त को अवकाश (Holiday) स्वीकृत किया है। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा।

एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 के अंतर्गत’ (negotiable instruments act, 1881)’ के अंतर्गत 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार के अवसर पर अवकाश की स्वीकृति प्रदान की है।

ये भी पढ़ें: मंडीदीप पहुंचे सीएम मोहन: नेट लिंक के 2.0 यूनिट का किया शुभारंभ, तिरंगा यात्रा रैली में हुए शामिल

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मोहन से बैंक कर्मचारियों संगठनों ने राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार मनाने के लिए अवकाश प्रदान करने की मांग की थी। जिसके बाद सीएम ने अवकाश देने की बात कही है। जल्द ही इस संबध में आदेश जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ‘मुस्लिम लीग के षड्यंत्रों के कारण’, CM मोहन बोले- देश आजाद तो हुआ, लेकिन लाहौर हाथ से चला गया, बंटवारा हो गया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m