उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज मैं जहां भी हूं बाबा श्री महाकाल और आप सभी लाडली बहनों के आशीर्वाद से हूं। लाडली बहनों के आशीर्वाद से प्रदेश में विकास के सभी कार्य तेजी से हो रहे हैं। सनातन संस्कृति के सभी त्यौहार हमें जोड़ने का कार्य करते हैं और पारिवारिक संबंध मजबूत करते हैं। रक्षाबंधन के त्यौहार पर जब बहनों के साथ भांजे भांजी का घर में आगमन होता है तो घर की रौनक और भी बढ़ जाती है।
रविवार को उज्जैन में स्थित रघुनंदन गार्डन में लाडली बहनों की ओर से रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्षा-सूत्र केवल धागा नहीं एक संकल्प है बहन की रक्षा का, सहयोग का और स्वप्नों को साकार करने का। भगवान श्री कृष्ण को द्रौपदी ने रक्षा-सूत्र बांधा, भगवान श्रीकृष्ण ने राखी का मान रखना सिखाया। भगवान श्रीकृष्ण ने सभी कर्तव्यों में बहन द्रौपदी की हर समय, हर परिस्थिति में रक्षा की। भगवान शिव की शक्ति माता पार्वती भी प्रकृति को कष्ट होने पर मां कालिका का रूप लेकर कष्टों का निवारण करती हैं। इसी प्रकार लाडली बहनें भी प्रदेश और समाज के सभी कष्टों का निवारण करती हैं। बहनों, बुआ और बेटियों से ही पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक समृध्दि होती है।
ये भी पढ़ें: MP के सांसद का ‘Operation Sindoor’, रक्षा बंधन पर बहनों को शगुन में देंगे हेलमेट, भाइयों से की ये अपील
बहनों के सिंदूर की रक्षा के लिए कृत-संकल्पित
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुश्मनों को यह बता दिया कि हम बहनों के सिंदूर की रक्षा के लिए कृत-संकल्पित हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में बहनों का सशक्तिकरण करने के लिए लखपति दीदी और ड्रोन दीदी आदि योजनाएं संचालित की जा रही हैं। दुनिया के सभी देशों में केवल भारत ही है जहां त्यौहार को रिश्तों से जोड़कर सामूहिक जीवन जीने की शैली सिखाते हैं।
भाईदूज से 1500 रुपये मिलेंगे
मुख्यमंत्री कहा कि प्रदेश सरकार बहनों के जीवन में समृध्दि लाने के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार बहनों के उत्थान के लिए सदैव कार्य करती रहेगी। लाड़ली बहनाओं को वर्तमान में 1250 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है उसे बढ़ाकर भाईदूज से 1500 रुपये किये जाएंगे। बहनों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शासन की ओर से संपूर्ण मदद की जा रही है। राज्य सरकार की ओर से कारखानों में कार्य करने वाली हर बहन को 5 हजार रुपये की राशि दस वर्ष तक प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर सेंट्रल जेल में बंदियों की कलाई नहीं रहेगी सुनी: प्रबंधन ने की विशेष व्यवस्था, अलग-अलग टेंट लगाकर मनाया जाएगा रक्षाबंधन
मुख्यमंत्री ने गाया गीत
सीएम डॉ मोहन ने कार्यक्रम की शुरुआत लाडली बहनों को झूला झुलाकर की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कन्या-पूजन भी किया गया। इस अवसर पर कन्याओं को स्कूल बैग और पुस्तकें भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा की और उनसे राखी बंधवाई। कार्यक्रम में डॉ मोहन को लाड़ली बहनों ने हस्तनिर्मित बड़ी राखी भेंट की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लाडली बहनों का आभार ‘’फूलों का तारों का, सबका कहना है; एक हजारों में मेरी बहना है’’ गीत गाकर प्रकट किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें