राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक की। प्रदेश के स्थापना दिवस पर 30 अक्टूबर से 2 नंवबर तक चार दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है। इसे लेकर सीएम ने अधिकारियों कई अहम निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में बैठक की। जहां सीएम ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस मीटिंग में मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित वरिष्ठ आला अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: हाजिर हो… पूर्व CM शिवराज, VD शर्मा और भूपेंद्र सिंह को बड़ा झटका, कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर जारी होगा वारंट, ये है पूरा मामला

चार दिन तक विशिष्ट कार्यक्रम

बैठक में बताया कि प्रदेश की स्थापना दिवस 1 नवंबर के अवसर पर चार दिन तक विशिष्ट कार्यक्रम होंगे। जिसकी शुरुआत 30 अक्टूबर को होगी। स्थापना दिवस के अवसर पर 30 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड में भारतीय सेना की ओर से बैंड प्रदर्शन एवं अन्य कार्यक्रम होंगे।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह VS कार्तिकेय सिंह: दो बार के CM, राष्ट्रीय महासचिव अगर मुझे फॉलो और मेरी स्पीच सुनते हैं तो यह… ‘दिग्गी’ को शिवराज के बेटे ने दिया जवाब

रविंद्र सभागम में 1 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें गायक अंकित तिवारी की प्रस्तुतियां होगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस को लेकर शासकीय भवनों पर प्रकाश सज्जा की जाए। दो नवंबर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौशालाओं में गौ पूजन के कार्यक्रम, होंगे। जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे।

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीएम डॉ मोहन ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाज का समर्थ वर्ग सेवा के विभिन्न कार्य भी चलाए। गरीब बस्तियों में परिवारों को फल, मिष्ठान और बच्चों के लिए पटाखे आदि प्रदान किए जाएं। स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m