
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। वर्तमान में पुलिस महानिदेशक (रेल) मनीष शर्मा, भारतीय पुलिस सेवा के निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी थे। सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सीनियर आईपीएस का असमय चले जाना मध्यप्रदेश पुलिस और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने मनीष शर्मा के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की हैं।
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का दिल्ली स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पूर्व मुख्य सचिव, कृपाशंकर शर्मा के बेटे थे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन के अंतर्गत बोस्निया और हर्जेगोविना सहित कई देशों में अपनी सेवाएं दीं। मनीष शर्मा मध्य प्रदेश के रायसेन, सतना, छिंदवाड़ा और खंडवा जिले में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी भी निभाई है। वे मूल रूप से नर्मदापुरम के निवासी थे।
ये भी पढ़ें: नहीं रहे IPS मनीष शंकर शर्मा… दिल्ली में इलाज के दौरान हुआ निधन, चार महाद्वीपों में किया काम, पिता रह चुके हैं MP के मुख्य सचिव
कौन है मनीष शर्मा ?
मनीष शंकर शर्मा का जन्म 11 मई 1966 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में हुआ। उन्होंने इंदौर के डेली कॉलेज से स्कूलिंग और भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद बिड़ला इंस्टीट्यूट, पिलानी से मार्केटिंग में एमबीए भी किया। 1992 में मनीष शर्मा का भारतीय पुलिस सेवा में चयन हुआ।
प्रतिष्ठित परिवार से नाता
मनीष शंकर शर्मा राज्य के प्रतिष्ठित परिवार से आते है। उनके पिता IAS कृपाशंकर शर्मा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं। एमपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा उनके चाचा हैं। मनीष शर्मा की माता शकुंतला शर्मा महिला आयोग की सदस्य, वनिता समाज की अध्यक्ष, आनंद विहार हायर सेकेंडरी स्कूल की अध्यक्ष,फैमली प्लानिंग एसोसिएशन मध्यप्रदेश की अध्यक्ष और IASOWA की अध्यक्ष रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: MP Police Bharti 2025: पुलिस विभाग में फिर होगी बंपर भर्ती, तैयारियां शुरू, जानें विज्ञापन, परीक्षा और परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी
चार महाद्वीपों समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर किया काम
उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। साल 1997-1998 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में सेवाएं दीं। जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। वे सुरक्षा निदेशक (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक भी रहे। मनीष शंकर शर्मा ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, खंडवा, सतना और रायसेन जिलों में एसपी के रूप में भी कार्य किया।
कैलिफोर्नियों में डंका, नाम से सेलिब्रेट होता है स्पेशल डे
IPS मनीष शर्मा को कई सम्मान मिले। उन्हें अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन डिएगो शहर में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सैन डिएगो के महापौर केविन एल. फॉकनर ने 20 जुलाई को उन्हें सम्मानित करते हुए इस दिन को हर साल ‘मनीष शंकर शर्मा दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया था। उन्हें यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स का सर्टिफिकेट ऑफ स्पेशल कांग्रेशनल रिकग्निशन भी प्रदान किया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें