सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ‘ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट’ को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आज से 278 मेगावाट की अपनी पूर्ण क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। यह उपलब्धि ‘ग्रीन ऊर्जा और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता’ की ओर मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण कदम है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मां नर्मदा के आंचल पर तैरता एशिया का सबसे बड़ा ‘फ्लोटिंग सोलर प्लांट’ पावन दीप पर्व पर अत्यंत हर्ष का विषय है कि ‘ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट’ द्वारा आज से 278 मेगावाट की अपनी पूर्ण क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है। यह उपलब्धि ‘ग्रीन ऊर्जा एवं ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता’ की ओर मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें: MP Foundation Day: राज्य उत्सव के शुभारंभ पर CM मोहन का दिखा अलग अंदाज, राइफल से साधा निशाना, सेना की देखी प्रदर्शनी
उन्होंने आगे लिखा- ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के आंचल पर तैरता यह ‘फ्लोटिंग सोलर प्लांट’ सोलर एनर्जी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक उपलब्धि है। कभी अंधेरे में डूबा मध्यप्रदेश आज बिजली के क्षेत्र में सरप्लस है; यह मध्यप्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। हम भविष्य में भी ऐसे नवाचारों को अपनाकर प्रदेश को ‘रोशन प्रदेश, स्वर्णिम प्रदेश’ बनाए रखने हेतु निरंतर कार्यरत रहेंगे।
ये भी पढ़ें: MP में गोवर्धन पूजा को लेकर सियासत तेज: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बोले- बचकाने फैसले ले रही सरकार, की ये मांग
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक