मंडला. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंडला दौरे पर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंडला में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1576 करोड़ की राशि एवं 56 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 340 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक में ट्रांसफर की. इसके अलावा सीएम ने मंडला को भी कई सौगात दी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंडला को कई सौगाते दीं हैं. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आदिवासी बालक बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाएं जाएंगे. नवीन आईटीआई खोला जाएगा, जिससे भविष्य में रोजगार के द्वार खुलेंगे.
सीएम मोहन ने पकड़ा ब्रश: बनाया कमल का फूल, दीवार पर लिखा- ‘एक बार फिर मोदी सरकार’
इसके अलावा सीएम ने कहा कि मंडला में नवीन हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, हॉस्टल, रोड एवं 11 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा.134 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य होंगे. मंडला में आयुर्वेदिक कॉलेज भी खुलेगा. मंडला में 1 एक्सीलेंस कॉलेज भी दिया जाएगा.
वहीं मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में माताओं-बहनों को देवी के रूप में मान, सम्मान दिया जाता है. इसीलिए हमारे यहाँ भगवान के नाम से पहले देवी का नाम लेने की परंपरा है.
मुख्यमंत्री ने कहा हम इस जनजातीय बहुल क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यह क्षेत्र आयुर्वेदिक औषधियों से समृद्ध है, इसलिए आज मैं यहां आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा करता हूं. अब यहां मेडिकल कॉलेज के साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज भी होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक