शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सुखद संयोग है, धनतेरस और एकता की दौड़ है। वहीं डॉ मोहन ने कहा कि अंग्रेजों ने कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। उन्होंने एक दिन पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान अलग कर दिया था। संकेत दिया था कि सारी रियासतें लगा कर इस देश में गृह युद्ध हो जाए।
मंगलवार को भोपाल के तात्याटोपे नगर स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सीएम डॉ मोहन यादव ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश दौड़ रहा है। यह कार्यक्रम दो दिन पहले होना था, आज किया जा रहा है क्योंकि 31 तारीख को दीपावली है। ऐसे में ऐसे व्यक्तित्व जिन्हें आजादी के साथ ही इस देश को न केवल एकता में पिरोया है, बल्कि 1925 में किसानों के लिए किसानों के हित में संघर्ष कर सहकारिता आंदोलन की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें: MP By-Election 2024: विजयपुर में 3 और बुधनी में 2 अभ्यर्थियों के नामांकन रद्द, अब इतने प्रत्याशी मैदान में
सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद
सीएम ने कहा कि इसी अवसर पर उनके योगदान के कारण से महात्मा गांधी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को सरदार शब्द की उपाधि दी थी। उन्होंने कहा कि अमूल का पूरा प्रोडक्ट दुनिया में जाना जाता है, यह पूरे सहकारिता आंदोलन के जनक सरदार वल्लभभाई पटेल रहे थे। जिन्हें आजादी के पहले भी इस देश के किसानों की बेहतरीन के लिए काम किया। आजादी के तुरंत बाद 500 से ज्यादा रियासतें अन्य देश में एक अलग स्थिति बन जाती है, ऐसा होने से उन्होंने रोका।
CM बोले- आज PM मोदी देंगे सौगात
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी स्थिति सरदार वल्लभभाई पटेल को एकजुट करते हुए वर्तमान का देश का जो नक्शा बनाया है, जिसके आधार पर देश दुनिया का सबसे एक अलग प्रकार का देश सर्वसाधन संपन्न और 142 करोड़ से बड़ी आबादी का जो देश आज खड़ा है। वहीं उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री के माध्यम से पूरे प्रदेश और देश के अंदर एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक सभी प्रकार के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। अलग-अलग जगह से कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: दिवाली पर साइबर फ्रॉड से बचने एडवाइजरी जारी: फर्जी लॉटरी, ऑफर और QR स्कैनर को लेकर दी सलाह, ऐसे बरतें सावधानी
31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाली रन फॉर यूनिटी’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित करने की घोषणा की थी। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व है। इस वजह से 29 अक्टूबर को रन ऑफ यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आयोजन हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक