राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पैरालंपिक खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश के चारों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ की राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही इन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी मिलेगी।

मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पैरा ओलम्पिक में शामिल खिलाड़ियों पूजा ओझा, कपिल परमार, प्राची यादव, रुबीना फ्रांसिस के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश का झंडा गाढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विराट सोच है। एक कुल एक पृथ्वी, यह पीएम की भावना है।

ये भी पढ़ें: राज्‍य सैनिक बोर्ड की 20 वीं बैठक में CM की घोषणाः शहीद सैनिक के परिवार को एक करोड़ अनुग्रह राशि का प्रावधान, MP स्थापना दिवस पर होगा आर्मी शो

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार इन खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देगी। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान में मध्य प्रदेश देश में नंबर वन है। एमपी में 83 लाख सदस्य बन चुके हैं। शास्त्र पूजन के साथ दशहरा पर्व मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयंवर से विवाह की प्रथा भारत की रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m