राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। नर्मदापुरम में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान पर जमकर घेरा हैं। सीएम ने कहा कि रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया और अब भी जिस तरीके से पीसीसी चीफ ने जो भाषा बोली वह समूचे कर्मचारियों और अधिकारियों का अपमान है, इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीसीसी चीफ के नर्मदापुरम में दिए गए बयान पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से कांग्रेस प्रदेश में सत्ता से बाहर है। बीच में कुछ समय मिला लेकिन सरकार चला नही पाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी के भी द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों का अपमान उचित नहीं है। राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी निष्ठा और शिद्दत से कार्य कर रहे हैं। सरकार सभी वर्गों की बेहतरी के लिए सभी को साथ लेकर चल रही है।

ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय उपचुनाव में BJP का दबदबा: 19 में 13 सीटों पर जमाया कब्जा, CM डॉ मोहन ने मतदाताओं का जताया आभार

डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ खड़ी है। सरकार के लिए उनकी निष्ठा और व्यवस्था पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है। वह बेखौफ होकर, जनता की बेहतरी के लिए काम करें। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसी प्रकार से ठोस काम करती रहेगी।

ये भी पढ़ें: पीसीसी चीफ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- 9 महीने में प्रदेश क्राइम, भ्रष्टाचार और कर्ज का बना अड्डा  

दरअसल, नर्मदापुरम में आमसभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा था कि मध्य प्रदेश में स्कूल माफिया, खनिज माफिया, भू माफिया की सरकार है। प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा था कि होशंगाबाद कलेक्टर का ईमानदारी से स्टिंग किया जाए तो वह बताएगी कि उन्होंने कितने पैसे में कलेक्ट्री खरीदी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m