
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को परिवार संग तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने नर्मदा परिक्रमा समापन पर मां नर्मदा की पूजा में शिरकत की। वहीं उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा क्षेत्र में घाटों का विकास होगा। महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकार लोक का निर्माण होगा।
रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने परिवार के साथ खंडवा पहुंचे। जहां वे गुरु पाद पूजन के साथ गुरु विवेक महाराज के नर्मदा परिक्रमा समापन पर मां नर्मदा की पूजा में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि मध्य प्रदेश की मां नर्मदा, अमरकंटक से लगकर लगभग 1400 सौ किलोमीटर बहती है। पूरे देश की एकमात्र मां नर्मदा की परिक्रमा होती है।
ये भी पढ़ें: ’25 साल का लेगी बदला…’ भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच को लेकर CM डॉ मोहन का बड़ा बयान, खिलाड़ियों को दी बधाई
विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे
उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि मां नर्मदा के परिक्रमा पद को सरकार के द्वारा चिंता करते हुए दोनों किनारे घाट बनाना है, जो गंदा पानी है उसे उसको बंद करना है। महाकाल की तर्ज पर साफ सुथरा व्यवस्था करना और महाकाल की तर्ज पर ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी को बनाया और संवरा जाएगा और विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले महाकाल की नगरी में विशेष यज्ञ: बगलामुखी मंदिर में मिर्ची अनुष्ठान, 51 पंडितों ने किया शत्रु नाशक पूजन, भारत की जीत की मांगी दुआ
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन
वहीं सीएम डॉ मोहन ने अपने परिवार के साथ ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व आरोग्यमय जीवन की प्रार्थना की। उन्होंने देवाधिदेव महादेव की कृपा से मध्यप्रदेश विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे, इसकी कामना की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें