दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तूफानी चुनावी दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के बजाग तहसील अंतर्गत गाड़ासरई में मुख्यमंत्री ने मंडला भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के समर्थन में रोड शो किया।

साथ ही मां कर्मा बाई धर्मशाला के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के समर्धन में इतना वोट दें कि EVM फट जाए। इस दौरान मंडला लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी मंच से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम को राम मंदिर विरोधी बताया।

नौकरी चाहिए तो कमरे में आओ: रात में बुलाने पर नहीं गई तो किसी और की हो गई नियुक्ति, जानिए सनसनीखेज मामला

डिंडोरी जिला का बजाग तहसील जो कांग्रेस का गढ़ माना जाता है वहां के गाड़ासरई ग्राम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने मंच से आमजन से भाजपा के पक्ष में अपना समर्थन देने की मांग की। डॉ मोहन यादव ने मीडिया से कहा कि डिंडोरी के करंजिया और बजाग में पहले चुनोतियां थी लेकिन पूरा देश मोदी मय है, पूरा देश मोदी के साथ है।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस को फिर लग सकता है बड़ा झटका! BJP के संपर्क में कमलनाथ के करीबी नेता

वहीं भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर और कांग्रेस पार्टी से सम्मान न मिलने के कारण समनापुर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश सिहारे एवं युवा कांग्रेस नेता रामजी साहू अपने 20 सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री के हाथों मंच से भाजपा की सदस्यता की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H