भोपाल. मध्य प्रदेश में आज से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत हो गई है. इस अभियान के तहत प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अभियान की शुरुआत की. वे सुबह 9 बजे जंबूरी मैदान में पौधारोपण कर इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का आव्हान किया था. आज पूरा देश, प्रत्येक नागरिक एक पेड़ मां के नाम लगा रहा है. एक पेड़ मां के नाम अभियान को रेखांकित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार साढ़े 5 करोड़ पेड़ लगाने का निर्णय किया है. उसी सिलसिले में आज अलग-अलग जिलों में ये अभियान चलाया जा रहा है.
लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर: चार बड़ी योजनाओं में हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से भेजी रकम, छिपरी का नाम बदलकर मातृ धाम करने की घोषणा
भोपाल लगभग 40 लाख पौधे लगाने वाला है. जिसमें आज ही के दिन 12 लाख पौधे लगाने का निर्णय किया गया है. उसी परंपरा में आज प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री गण, सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, सभी स्कूल और बाकी सभी संस्थाओं के लोग पौधरोपण में शामिल हुए हैं. मेरी अपनी ओर से इस आयोजन के लिए भोपाल जिला प्रशासन को बधाई.
आइये हम सब मिलकर सफल बनाए “एक पेड़ मां के नाम अभियान”- डॉ. मोहन यादव
इस दौरान डॉ यादव ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर भी सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम सबको स्मरण करना चाहिए, एक ऐसे महापुरुष जिन्होंने अपने जीवन काल में भारत के मुकुटमणि जम्मू कश्मीर में जो भूमिका निभाई उसे कोई भूलेगा नहीं. ऐसे समय पर हम अपने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्याम प्रसाद मुखर्जी जी को भी स्मरण करना चाहूंगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक