राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अब तक की सबसे सफल रहीं। जीआईएस में 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्राप्त हुए हैं। इसे लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि यह सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि एक मिशन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी की 8.50 करोड़ जनता से मेरा वादा है कि हमारी सरकार परफॉर्म भी करेगी, पॉलिसी के माध्यम से रिफॉर्म भी करेगी और उद्योगों से प्रदेश को ट्रांसफॉर्म भी करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- Perform, Reform & Transform MP… मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संपन्न हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मेरे लिए यह सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि एक मिशन है। मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का मेरा प्रण और अनथक परिश्रम का प्रतिफल, इस निवेश रूपी वर्षा से ऊर्जा में बदल गया है। मध्य प्रदेश में निवेश से संबंधित 18 नई नीतियों के प्रति निवेशकों का रुझान देखकर मुझे श्रीमद् भागवत गीता के वह 18 अध्याय याद आ गए, जो हमें कर्म और कर्तव्य की प्रेरणा देते हैं।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का चित्रकूट दौरा, CM डॉ मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, समर्थन मूल्य पर 80 लाख टन गेहूं खरीदेगी सरकार, उज्जैन में विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि GIS 2025 के शुभारंभ अवसर पर हमें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सानिध्य और मार्गदर्शन मिला, साथ ही आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी की उपस्थिति निवेशकों के लिए सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी बन गई है। मैं हृदय से आप सभी निवेशकों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मध्यप्रदेश की प्रगति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। आप सभी ने जो विश्वास, प्रतिबद्धता और सहयोग प्रदर्शित किया है, यह हमारे प्रदेश को नए आर्थिक अवसरों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।

ये भी पढ़ें: MP में निवेश की बहार, कमाल कर रही मोहन सरकार: अब तक की सबसे सफल रही भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, 30.77 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव

सीएम डॉ यादव ने आगे लिखा कि ‘मैं मध्यप्रदेश की जनता को भी साधुवाद देता हूं, जिनकी मेहनत, समर्पण और आत्मनिर्भरता से यह प्रदेश निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। आइए, हम सब मिलकर इस यात्रा को और सशक्त बनाएं, नए अवसरों का सृजन करें और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करें। मध्य प्रदेश की 8.50 करोड़ जनता से मेरा वादा है कि हमारी सरकार परफॉर्म भी करेगी, पॉलिसी के माध्यम से रिफॉर्म भी करेगी और उद्योगों से प्रदेश को ट्रांसफॉर्म भी करेगी।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H