इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज मढ़ई पहुंचे। मुख्यमंत्री साल का आखिरी दिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गुजारेंगे। जंगल सफारी के बाद पचमढ़ी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। डॉ यादव छुट्टियां मनाने अपने परिवार को साथ लेकर गए हैं।

साल के आखिरी दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपनी पत्नी के साथ मढ़ई पहुंचे। जहां कामती रंगपुर में बने हेलीपैड पर नर्मदापुरम कमिश्नर केजी तिवारी और कलेक्टर सोनिया मीना ने स्वागत किया। सीएम के साथ तीन अन्य गेस्ट भी हैं।

ये भी पढ़ें: Panna Tiger Reserve का बाघ हुआ घायल, पर्यटकों को दिखाने लगा अपनी चोट, देखें Video

मढ़ई में बोट पर बैठकर तवा नदी का बैकवाटर किया पार

सीएम डॉ मोहन ने मढ़ई में बोट पर बैठकर तवा नदी का बैकवाटर पार किया। यहां कुछ देर ठहरने के बाद पे पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे। जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। पचमढ़ी में मुख्यमंत्री निवास रविशंकर भवन और एमपीटी की नीलांबर होटल में सीएम डॉ मोहन के रात में ठहरने की तैयारी की गई हैं।

डॉ. यादव मढ़ई में कुछ देर ठहरने के बाद वे पचमढ़ी रवाना होंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे। पचमढ़ी में मुख्यमंत्री निवास रविशंकर भवन और एमपीटी की नीलांबर होटल में सीएम के नाइट स्टे की तैयारी की गई हैं।

ये भी पढ़ें: नए साल का जश्न मनाने का शहर काजी ने किया विरोध, कहा-इस्लामिक तौर पर नए साल का जश्न मनाना गलत, संस्कृति बचाओ मंच ने भी की ये अपील

सीएम ने पचमढ़ी को बताया था स्विटजरलैंड

आपको बता दें कि सीएम डॉ मोहन यादव सीएम बनने के एक साल बात 6 दिसंबर को पहली बार पचमढ़ी पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रदेश की महिलाओं की ओर से पिंक होटल यानि अमलतास होटल का शुभारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने पचमढ़ी को स्विटजरलैंड से बताया था। उन्होंने कहा था कि पचमढ़ी, स्विटजरलैंड से कम नहीं है। यह आना स्विटजरलैंड जैसा अनुभव प्रदान करता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m